वैसे तो sony के smartphones india में मिलने बंद हो चुके है लेकीन फिर भी अगर कोई sony का फोन या फिर sony के दूसरे products खरीदना चाहते है तो वो sony की official website से वो खरीद सकता है।
मुझे sony के phone में सबसे ज्यादा उसका camera पसंद आता है क्यूं की sony camera पर सबसे ज्यादा focus करता है।

ये वाला sony का नया फोन है जिसका नाम Sony Xperia Pro है और ये वाला फोन मेरी नजर में आज तक का सबसे महंगा फोन है। इस वाले फोन कि कीमत $2500 है जो कि india के करीब 1,75,000 जितने हो जाते है। ये फोन 5G है।

वैसे तो हमारे पास iphone 12 Pro Max है, वो भी बोहोत ही बड़िया है। OnePlus 8 Pro है वो भी बोहोत ही बढ़िया है। लेकिन ये वाला फोन वाकय में Pro केहलाने के लायक है।

Sony Xperia Pro में Qualcomm Snapdragon 865+ का processor देखने को मिल जाता है। इसमें आप 4k high frame rate में video बना सकते हो। इस फोन में HDMI port भी देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप इस फोन को कैमरा के साथ भी connect कर सकते है, या फिर आप USB cable से भी connect कर सकते हो।

अगर किसी के पास कोई ऐसा camera है जिसका डिस्पले फ्लिप नहीं हो रहा हो तो आप इसे एक मॉनिटर कि तरह भी उस कर सकते हो। इसे आप आसानी से कनेक्ट कर सकते हो।

ये फोन वाकय में Pro केहलाने के काबिल है, क्यूं की इसमें आप वो हर काम कर सकते हो जो एक कैमरा करता है।

अगर आप एक creator हो, YouTube पर video बनाते हो या फिर आप video or photos खींचने में ज्यादा शोख रखते है तो फिर ये फोन आप के लिए ही बना है।
इस ब्लॉग को पढ़ने का बोहोत बोहोत सुक्रियां, मुझे पता है इस ब्लॉग में मैने बोहोत सी चीजों के bareme नहीं बताया है, लेकिन अगर आप comment करते हो तो में बोहोत ही जल्द पूरी details के साथ एक नया ब्लॉग लेकर आऊंगा।
