Xiaomi ने Redmi note 10 pro को लॉच कर दिया है, जो कि बोहोत ही जल्द हमें देखने को मिल जाएगा, हो सकता है जब तक आप इसे पड़ रहे होंगे तब तक सायद ये इंडियन मार्केट में आ चुका भी होगा।

ये फोन Mid-range लेवल में हमें देखने को मिलता है, लेकिन इसमें features flagship लेवल के देखने को मिलते है। हो सकता है ये फोन इंडियन मार्केट में high price range में हमें देखने को मिल सकता है। इसके चांसेस बोहोत ही ज्यादा है।
इस फोन की backside पर हमें एक curve glass कि protection देखने को मिल जाती है, Redmi note 10 pro में हमें ip53 rated dust and splash कि protection भी देखने को मिल जाती है।

Note 10 pro में हमें 6.67 इंच का एक amoled
Display देखने को मिल जाता है, वो भी 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ। Gorila 5 की protection or 1080p कि resolution भी देखने को मिल जाती है। इसका डिस्पले काफी smooth है 120Hz के refresh rate के वजा से नहीं बल्कि 240 hertz के touch sampling rate के वजे से। ये automatically screen rate change करता रहता हैं जिस से थोड़ी ज्यादा बैटरी बचाई जा सकती है।

Redmi note 10 में पंच हॉल कैमरा दिया गया है, जिसका size काफी छोटा दिया गया है, जब आप फोन में कोई भी कंटेंट play करोगे तब उस पंच हॉल पर नजर काफी कम जाएगी। इसमें हमें dual speaker देखने को मिल जाते है, एक उपर कि साइट और एक नीचे की साइट में, और इसके अंदर हमें 3.5mm का जैक भी देखने को मिल जाता है।
Back Camera:
108MP(main, f/1.9)
8MP(ultrawide,f/2.2)
5MP(telemacro f/2.4,AF)+depth sensor
Front:
16MP (selfi Camera)
Video: 4k/30FPS(main)
1080p/30FPS (ultrawide)

इसमें हमें साइट mounted fingerprint देखने मिल जाता हैं जो कि बोहोत ही बढ़िया तरीके से काम करता है, इसमें 64GB/128GB storage Ka option देखने को मिलेगा, जिसे आप एक्सपेंड भी कर सकते हो।
Note 10 pro में हमें Xiaomi का नया Miui डला हुआ है और साथी साथ इसमें Snapdragon 732G or 6GB/8GB ram है। ये processor 8nm पर based है, इसमें हमें किसी प्रकार की 5G conectivity देखने को नहीं मिलेगी, इसमें 5020 mAh की baatery देखने को मिलेगी, जिसकी battery backup काफी बढ़िया देखने को मिलेगी। ये करीब 114 घंटे तक आराम से चल जाएगी।

इसमें 33W का fast charger देखने को मिलता है, ये चार्जर बॉक्स में ही देखने को मिलेगा आपके इसे बाहर से खरीद ना नहीं पड़ेगा तो काफी अच्छी चीज बन जाती है।
उम्मीद है, ये वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा अगर ब्लॉक पसंद आया हो तो इसे लाइक कर दीजियेगा और इस side को फॉलो भी कर दीजियेगा।
News source: GSMARENA
